Education

सपोर्टिंग सुपरविजन के डाटा में दिखी एआरपी की लापरवाही, बीएसए ने थमाया नोटिस


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- माह सितम्बर मे कम छात्र उपस्थिति के बाद 23परिषदीय शिक्षको के निलम्बंन से विभाग में हडकम्प मचा ही था कि माह सितम्बर के सपोर्टिंग सुपरविजन के डाटा में शिथिलता पर चार एआरपी भी कार्यवाही की जद में आ गये।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने चार एआरपी को नोटिस भेज दायित्वो के निर्वहन में शिथिलता पर स्पष्टीकरण मांगा है।धानी ब्लाक के पूमावि के परगाहपुर मे एआरपी राजन मिश्रा,मिठौरा ब्लाक के पू0मा0वि0 मधुबनी मे एआरपी विनोद कुमार यादव नौतनवा के प्रा0वि0 केवटलिया के एआरपी विनय कुमार सिंह सिसवा के  प्रा वि बारीगांव के अरुण कुमार सिंह एआरपी  ने मनमाने तरीके से शिक्षको की संख्या फीड कर घोर शिथिलता बरती है।जनपद के परिषदीय स्कूलो में कार्यरत दर्जनो शिथिल व लापरवाह एआरपी को इसके पूर्व सीडीओ ने मूल विद्यालय भेज दिया था लेकिन दुबारा लापरवाही न करने के शर्त पर सीडीओ द्वारा एक मौका दिया गया था।मिठौरा क्षेत्र के एआरपी विनोद कुमार यादव भी उस कार्यवाही मे शामिल थे। दायित्वो के निर्वहन में पुनःलापरवाही उजागर हुई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त